उपरोक्त विषयानुसार यह संस्था एक अराजनैतिक, असंप्रदायिक, अशासकीय, जाति धर्म वर्ग लिंग से परे स्वयं सेवी संगठन है जो कि अर्न्तराष्ट्रीय यूथ होस्टल्स् फेडरेशन लंदन से संबद्व तथा मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले विभाग से मान्यता प्राप्त संगठन है इसका उद्वेश्य भेल/अन्य शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों, महाविद्यालयों/विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के लिए सहासिक गतिविधियों के अंतगर्त राष्ट्रीय स्तर एवं प्रादेशिक स्तर के अलावा स्थानीय स्तर पर भी माह में एक बार एक दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन करना है जो कि विगत कई वर्षो से करती आ रही है। इस कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए वन विभाग का मार्गदर्शन एवं सहयोग कि अहम भूमिका रहती है। जो कि पिछले कई वर्षो से अलग-अलग संभाग में मिलती आ रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत इस बार संस्था 18 वर्ष से अधिक के अपने सदस्यों के लिए वन परीक्षेत्र कोलार मे एक दिवसीय रात्रि कालीन ट्रेकिंग दिनांक 25/05/2013 को समय रात्रि 8.00 से प्रातः 2.00 तक करने जा रही है।
जोभी सदस्य रात्रि कालीन ट्रेकिंग भाग लेना चाहते है कार्यक्रम के सयोजक से दिनांक 22/05/2013 तक सम्पर्क करे! सम्पर्क सुत्र - Mr. SAA Naqvi - 2502599, 9425604744, Mr.Deependra–2502000, 9981959888, Mr. Satyendra–8103513013, Mr. BR Naidu-2502755,8463004059 Mr. Shailesh - 2505253, 9425604958
संस्था कार्यालय, बरखेड़ा, भेल रिर्पोटिंग स्थल से शाम 7.00 बजे प्रस्थान कर अनुमानित 60 से 70 सदस्यों का एक दल कोलर वन परीक्षेत्र शाम 8.00 बजे पहुँचकर ट्रेकिगं प्रारंभ करेगा।
इसके पश्चात शात्रि 2.00 बजे कोलर वन में ट्रेकिगं समाप्त कर वापिस संस्था कार्यालय, बरखेड़ा, भेल रिर्पोटिंग स्थल पहुचंकर कार्यक्रम समापन के बाद अपने - अपने निवास को स्वयं के साधन से प्रस्थान करेगें।
सादर ।
(अलकेश वैद्य)
सचिव